नारायणपुर में हरिभूमि INH जिला संवाद

Sat 31-Jan-2026,01:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नारायणपुर में हरिभूमि INH जिला संवाद Narayanpur-Haribhoomi-Inh-District-Dialogue
  • नारायणपुर में हरिभूमि INH का जिला संवाद कार्यक्रम शुरू, भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल की समीक्षा

  • उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सम्मानित होंगे

Chhattisgarh / Narayanpur :

Narayanpur/ नारायणपुर जिले में हरिभूमि आईएनएच द्वारा आयोजित जिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की विस्तृत समीक्षा की जा रही है। संवाद का आधार जमीनी स्तर की वास्तविक स्थिति पर आधारित रिपोर्ट है, जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं, क्रियान्वयन, उपलब्धियों और सामने आ रही चुनौतियों पर खुलकर चर्चा हो रही है।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी वर्ग और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता देखी जा रही है। जिला संवाद का मुख्य उद्देश्य सरकार, प्रशासन और जनता के बीच सीधा, पारदर्शी और सार्थक संवाद स्थापित करना है, ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके और भविष्य की नीतियों के लिए सुझाव प्राप्त हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नक्सल उन्मूलन, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर चर्चा की जा रही है। नागरिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए योजनाओं के लाभ, कमियां और सुधार की जरूरतों पर भी अपनी राय रखी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला।

जिला संवाद कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के सचिव स्वामी व्याप्तानंद महाराज, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय नंदी, मालिक परिवहन संघ के अध्यक्ष किशोर आर्य तथा जायसवाल निम्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, छोटेडोंगर के उप महाप्रबंधक हर्ष नारायण झा प्रमुख रूप से उपस्थित हैं। इनके द्वारा सामाजिक सरोकारों, विकास और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर विचार साझा किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। नक्सल उन्मूलन में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुलिस विभाग के श्यामलाल सलाम, आश्रम शाला के उत्कृष्ट संचालन हेतु शिक्षा विभाग के राधेश्याम रावटे, अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जितेंद्र दुग्गा को सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा आंगनबाड़ी संचालन, शिक्षा और कुपोषण उन्मूलन में सराहनीय योगदान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कु. मुन्नी मुंहदा तथा बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक शिक्षक योगेंद्र ठाकुर को भी सम्मानित किया जाएगा। जिला संवाद कार्यक्रम को प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।